अगले 10 दिन के लिए मिला ₹299 का टारगेट, जाने इस Railway PSU Stock का नाम

Pinku Kumari

आज IRCON International Share ने गज़ब की रफ़्तार पकड़ी है! जी हां, यह वही कंपनी है जो रेलवे के लिए बड़े-बड़े कंस्ट्रक्शन और इंफ्रास्ट्रक्चर प्रोजेक्ट्स को पूरा करती है। दोपहर के समय जब लोग अपनी चाय की चुस्की ले रहे थे, तब इरकॉन का शेयर 4% ऊपर उठकर 277 रुपए पर ट्रेड कर रहा था। वॉल्यूम में जबरदस्त उछाल आया है और ऐसा लग रहा है कि यह स्टॉक शॉर्ट टर्म कंसोलिडेशन रेंज से बाहर निकल रहा है।

Railway PSU Stock Will Cross 299 Level

अगले 10 दिनों का टारगेट

HDFC सिक्योरिटीज ने इरकॉन के शेयर में अगले 10 दिन के लिए खरीदारी की सलाह दी है। उन्होंने बताया कि शॉर्ट टर्म का कंसोलिडेशन अब खत्म हो चुका है और यह स्टॉक नई ऊँचाइयों की ओर बढ़ रहा है, वॉल्यूम में आई तेजी इस ट्रेंड को और भी सपोर्ट कर रही है। सारे टेक्निकल इंडिकेटर्स इस बात का इशारा कर रहे हैं कि आगे और तेजी देखने को मिल सकती है।

क्या है टारगेट

ब्रोकरेज हाउस ने अगले 10 दिनों में इरकॉन के शेयर का टारगेट 299 रुपए रखा है। उन्होंने 279 रुपए के आस-पास खरीदारी की सलाह दी है, और अगर शेयर में थोड़ी गिरावट आती है, तो 269 रुपए पर इसे और जोड़ने की सलाह दी है। हाँ, अगर स्टॉक और भी नीचे जाता है, तो 265 रुपए का स्टॉपलॉस रखना ज़रूरी है। इस हफ्ते इस स्टॉक ने 266 रुपए का लो और 285 रुपए का हाई बनाया, 21 मई को इसने 301 रुपए का ऑल टाइम हाई टच किया था।

इरकॉन एक मल्टीबैगर स्टॉक है, इस समय पर एक महीने में इसने 4% का निगेटिव रिटर्न दिया है, जबकि तीन महीने का रिटर्न 30% और इस साल अब तक 60% का शानदार रिटर्न दिया है। पिछले एक साल में इसने 225% का रिटर्न दिया है, और अगर आप दो साल का रिटर्न देखें, तो यह एक शानदार 670% का है! रेलवे के इंफ्रास्ट्रक्चर प्रोजेक्ट्स को पूरा करने वाली इस कंपनी ने भारत के साथ-साथ मलेशिया, नेपाल, बांग्लादेश, साउथ अफ्रीका, म्यांमार और श्रीलंका में भी अपना धंधा फैला रखा है।

हमे ऐसे मल्टीबैगर स्टॉक्स के बारे में बात करने में मजा आता है, जिनके रिटर्न्स सुनकर दिल खुश हो जाता है! लेकिन ध्यान रखें, स्टॉक्स में निवेश करने से पहले अपने एडवाइजर से जरूर परामर्श कर लें, क्योंकि स्टॉक्स का बाजार बड़ा ही अनिश्चित है। जैसे इरकॉन के शेयर की रफ़्तार आज गाड़ी की तरह भाग रही है, वैसे ही कभी-कभी यह ठप भी हो सकती है, तो, सोच-समझकर ही कहीं भी निवेश का फैसला लें।

Disclaimer: Rupya World पर किसी भी प्रकार की स्टॉक मार्केट से जुड़ी Paid Tip या कोई Investing Advise नहीं दी जाती है। हम सिर्फ अलग-अलग बड़े न्यूज़ वेबसाइट से जानकारी प्राप्त करके उसे और अच्छे तरीके से लोगों तक पहुंचाने का कार्य करते हैं। हमारी ओर से WhatsApp Group, Telegram या YouTube पर कोई भी लोगों को भ्रमित करने वाली सूचना नहीं प्रदान की जाती है। आपको होने वाले नुकसान या फायदे के लिए वेबसाइट किसी भी प्रकार से उत्तरदाई नहीं है।

2 thoughts on “अगले 10 दिन के लिए मिला ₹299 का टारगेट, जाने इस Railway PSU Stock का नाम”

Leave a Comment